आदर्श जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व विज्ञान शिक्षक निरंजन लाल विश्वकर्मा को मिला जनपद के उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकर नगर

माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा के प्रधानाचार्य श्री राम तीर्थ विश्वकर्मा व विज्ञान शिक्षक श्री निरंजन लाल को जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकर नगर श्री विनोद कुमार सिंह और वित्त एवं लेखाधिकारी श्री अभिषेक वर्मा ने “जनपदीय उत्कृष्ट शिक्षक” का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में यूथ आइकन प्रवीण कुमार, आदर्श जनता बालिका बालिका इंटर कॉलेज टाण्डा की प्रधानाचार्या सुश्री अनीता मौर्या सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री उदय राज मिश्र ने किया।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर