संवाददाता।आकाश चौधरी
कानपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने आम बजट 2021-22 को कर्मचारी विरोधी एवं निराशाजनक बताया,बजट में आयकर सीमा में कोई बदलाव न किए जाने से मध्यम श्रेणी के लोगों को कोई लाभ नही होगा। साथ ही अन्य मदों में भी कोई सुविधा न देकर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों की बजट सत्र में प्रशंसा करने का दिखावा छलावा मात्र है। वरिष्ठ नागरिकों को 75 वर्ष की उम्र में आयकर विवरण दाखिल करने की छूट को 65 वर्ष की उम्र रखनी चाहिए। बैंक व बीमा के निजीकरण के प्रस्ताव भी कर्मचारी विरोधी है। बीमा क्षेत्र में एफडीआई 49 से 74 प्रतिशत करने से रोजगार में भारी कमी होगी। एलआईसी का आईपीओ लाकर इसे बंद करने का प्रयास है।बैठक मे हरीश श्रीवास्तव,बचाऊ सिंह, अरुण मिश्रा,ए एन द्विवेदी,राम स्वरूप,अविनाश दीक्षित, प्रत्यूष द्विवेदी, संतोष तिवारी, आनंद बाजपेयी,जसकरन शाक्य, रणधीर सिंह, अमित श्रीवास्तव,अटल बिहारी सिंह,अजय द्विवेदी,दीपक चंदेल, मनीष शर्मा, अविनाश कुमार, प्रमोद पटेल, संजय तिवारी,जितेन्द्र केसरवानी, अनुभव पाण्डेय, सुशील आदि आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.