*सूबे के पुलिस महानिदेशक डा. भूपेंद्र यादव दौरे पर कोटा में हाडौती संभाग में बारां और बूंदी जिले में अपराधों के ग्राफ कम*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां 25 अक्टूबर राजस्थान सूबे के पुलिस महानिदेशक डा. भूपेंद्र यादव दो दिवसीय दौरे पर कोटा पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। आईजी रविदत्त गौड़, शहर पुलिस कप्तान दीपक भार्गव, ग्रामीण पुलिस कप्तान राजन दुष्यंत ने उनका स्वागत किया। उसके बाद वह सीधे कंट्रोल रूम के कांफ्रेंस हाल पहुंचे। जहां उन्होंने कोटा रेंज के पुलिस कप्तानों, एडिशनल एसपी और डीएसपी की मीटिंग ली। जिलेवार अपराधों की ग्राफओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने सबसे पहले जिन, जिन थानों में एफआईआर नहीं लिखी गई, उनके भी आंकड़े मांगे। कोटा शहर में सबसे ज्यादा एफआईआर शहर पुलिस कप्तान दीपक भार्गव अपनी कलम से सबसे ज्यादा फिट लिख रहे हैं। थाना गुमानपुरा कुन्हाड़ी नयापुरा और दादाबाड़ी मैं फरियादियों की एफ आई आर तक नहीं लिखी जाती है। वह एसपी के यहां दस्तक देते हैं, उसके बाद एफआईआर दर्ज होती है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपराध कोटा शहर में हो रहे हैं, उसके बाद झालावाड़ और उसके बाद बारां और बूंदी जिले में अपराधों के ग्राफ कम है। उन्होंने कुछ पुलिस कर्मियों को लताड़ भी लगाई थी। जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं जिसकी शिकायत उन्हें जयपुर में मिलती रहती है। कोटा में सट्टा, जुआं और अन्य मादक पदार्थों के सरेआम बिकने खेलने पर भी रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए। अब डीजीपी कोटा रेंज पुलिस को कितना चुस्त और दुरुस्त करके जाएगें।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान