उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
गदागंज/रायबरेली 24 अक्टूबर ।ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में गुरुवार को तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
युवको की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के लल्ली चक्की के पास गुरुवार की भोर में करीब चार बजे एक ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें बसंत लाल(26) पुत्र राम प्रसाद,शाहाब(25) पुत्र तुल्ला व संजय(28) पुत्र अमरनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों की ऊँचाहार सीएचसी ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया।तीनो युवक एक ही बाइक से नौटंकी देखकर घर वापस लौट रहे थे।तीनो मृतक एक ही गावँ बुढ़नपुर के निवासी थे।युवकों की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
गदागंज थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव के अनुसार शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है
हिंदी दैनिक कर्म भूमि
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.