गलत कार्यों में लिप्त व्यक्ति को जन कल्याण समिति प्रशासन से दंडित कराएगी : श्यामलाल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।विकासखंड चित्रकूट के अंतर्गत ग्राम ठर्री में गांव की विकास समाजिक बुराइयों को दूर करने और खुशहाली लाने के उद्देश्य से जन कल्याण समिति का गठन शिव मंदिर के पास गांव की बुजुर्गों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया..समिति द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर सार्वजनिक स्थान पर मदिरापान एवं ताश पत्ते खेलने और अवैध व्यापार किए जाने की शिकायत की गई .जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्यामलाल भगवानदीन पटेल देशराज पटेल संतोष पटेल इंद्रपाल रैदास शिवप्रसाद रामकृपाल लल्लूराम राम सजीवन पटेल राम प्रकाश मुन्ना राम अयोध्या प्रसाद लल्लू राम जयपाल लालता प्रसाद आदि लोगों ने बताया कि गांव को नशा मुक्त करने अवैध कार्यों में रोक लगाने आज बुराइयों को खत्म करने के उद्देश्य से जन कल्याण समिति का गठन बड़े बुजुर्गों की उपस्थिति में गत 30 जनवरी 2021 को किया गया.समिति ने निर्णय लिया कि गांव में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर कोई नशा नहीं करेगा, ताश नहीं खेलेगा,चोरी और किसी के साथ अन्याय नहीं करेगा.यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते गांव में पाया जाएगा तो समिति प्रशासन का सहयोग लेकर ऐसे व्यक्ति को दंडित करने का काम करेगी एक दो बार तो ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा फिर भी यदि कोई नहीं मानता तो प्रशासन के माध्यम से दोषी व्यक्ति को दंडित किया जाएगा, बताया गया कि

जन कल्याण समिति गांव व क्षेत्र में नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चला रही है वही गांव में कुछ अराजक तत्व नशे में लिप्त है और जुआ खेलते हैं जिससे गांव का सद्भाव बिगड़ता है और भावी पीढ़ी में भी गलत संदेश जाता है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट