उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,02 फरवरी 2021 केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के लखनऊ बेंच ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लंबित 04 विभागीय कार्यवाहियों को 02 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश न्यायिक सदस्य मंजुला दास तथा प्रशासनिक सदस्य ए मुखोपाध्याय की बेंच ने दिया. कैट ने कहा कि अमिताभ के विरुद्ध दिनांक 13 जुलाई 2015, 27 मई 2016, 05 अक्टूबर 2016 तथा 14 दिसंबर 2016 को शुरू की गयी चारों विभागीय कार्यवाही में संबंधित जाँच अधिकारियों द्वारा जाँच आख्या शासन को दी जा चुकी हैं, अतः जाँच पूरी करने के संबंध में श्री अवस्थी के खिलाफ निर्गत अवमानना नोटिस को निरस्त किया जाता है। साथ ही कैट ने श्री अवस्थी को न्यायहित में इन चारों विभागीय कार्यवाहियों को 02 माह में अंतिम रूप से निस्तारित किये जाने के भी आदेश दिए। अमिताभ द्वारा बार-बार अनुरोध के बाद भी ये सभी जांच अभी तक लंबित हैं।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.