चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के सायं कालीन कार्यक्रम पर बैंड बाजा द्वारा की गई प्रस्तुति

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव के सांयकालीन कार्यक्रम के अवसर पर बैंड बाजा द्वारा प्रस्तुति, शहीद स्थल पर दीप प्रज्वलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला, आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की उपस्थिति में किया गया।

विधायक मानिकपुर ने कहा कि आप लोग देश की बागडोर परम तपस्वी नरेंद्र मोदी जी के हाथों में दी है उसमें अब देश में कुर्बानी नहीं देनी पड़ेगी जी कर अपने देश के लिए कुछ कर गुजरना है चित्रकूट की पावन धारा का विकास अब कोई नहीं रोक सकता प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनपद का विकास हो रहे हैं पहले भी साधन थे सरकार थी अधिकारी थे लेकिन आज हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि हम आपको यह कार्यक्रम मनाने का मौका मिल रहा है हर व्यक्ति की भूमिका है हम अमर शहीद वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मदद करें तभी उनके लिए श्रद्धांजलि होगी।
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि चित्रकूट की पावन धरती को नमन करते हुए ज्ञात अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं कहा कि जिस तरह से जिलाधिकारी ने रुचि लेकर शहीदों के सम्मान में 24 घंटे के अंदर शहीद स्मारक का निर्माण कराया मैं उनको तथा उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं इस जनपद पर अच्छी टीम है पूरे जिला में जुड़कर विकास कराएं शासन की परिकल्पना को साकार किया जाए यह शताब्दी समारोह एक वर्ष चलेगा जिसमें एक थीम को लेकर पूरे जनपद पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे कहा कि मैं जौनपुर में जिला अधिकारी के पद पर था वहां पर एक गांव था जिसमें 15 लोग शहीद हुए थे उस गांव में 15 अगस्त को गया तथा वहां पर एक वर्ष के बाद उस गांव को विकास की धारा से जोड़ा स्मारक पार्क का भी विकास करके मैंने सुनिश्चित किया कि इस गांव के लोग यह मानें कि इन शहीदों के कारण यह विकास हुआ तभी लोग उनको सच्ची श्रद्धांजलि देंगे कहां की अंदरूनी कुछ लोग होते हैं जो देश को बदनाम करते हैं हम लोगों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर कार्य करेंगे तो देश आगे बढ़ेगा आप लोग अपने जिला, मंडल, प्रदेश व देश को आगे बढ़ाएं मेरी यही सभी से अपील है।
जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने विधायक, आयुक्त महोदय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के लोगों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि शासन के निर्देश पर चौरी चौरा महोत्सव के अवसर पर नवनिर्मित स्थल पर सांध्य कालीन प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है यहां पर कोई शहीद स्थल नहीं था इसको ध्यान में रखते हुए यह स्थल का निर्माण कराया गया हमारे लिए अमर शहीदों ने अपने जीवन को न्योछावर करते हुए स्वतंत्रता दी है उसका हम मूल्य समझे अपने जीवन का बहुमूल्य समझें तभी हमारे अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी बाहरी देशों ने जिस तरह से निगाह लगा रखी है उससे हमें सतर्क रहने की जरूरत है देश की बहुमूल्य सेवा करते रहें यही मेरी सभी से अपील।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई तथा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेश जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला मंत्री मनोज तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट