उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
केराकत जौनपुर।कुटीर पी जी कॉलेज चक्के के शिक्षा संकाय ( बी. एड. ) विभाग द्वारा आज महाविद्यालय के प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर पिघलने से बाढ़ त्रासदी में मृतक हुए लोगो को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा में शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ चन्द्र भूषण पाठक जी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि सभी मृतकों के परिवार जनों को यह आकस्मिक दुख सहन करने की शक्ति मिले । शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जैव प्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा जी ने कहा कि लापता लोगो के शीघ्र सकुशल वापसी और स्वस्थ्य होने की कामना है । इस शोक सभा में महाविद्यालय के डॉ सुरेन्द्र दूबे, डॉ नीता तिवारी , डॉ योगेश पाठक , डॉ रामेश्वर नाथ मिश्र , डॉ संजय यादव ,श्री विकास सिंह, उपेन्द्र दुबे ,राकेश कश्यप सहित शिक्षा संकाय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
You must be logged in to post a comment.