उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
केराकत।कुटीर पी जी कॉलेज चक्के जौनपुर के प्रांगण से महाविद्यालय के पर्यावरण एवं ईको क्लब द्वारा दिनांक आठ फरवरी दिन सोमवार को एक स्वच्छता रैली निकाली गई । इस रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह रैली ईको क्लब , वेंटेल और पर्यावरण स्वच्छता प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित था जिसके संयोजक डॉ चन्द्र भूषण पाठक जी के नेतृत्व में यह रैली आस पास के गांवों तक निकाली गई । पर्यावरण जागरूकता रैली में शिक्षा संकाय के छात्र छात्राओं ने बैनर तख्तियों और झंडों के माध्यम से लोगो को स्वच्छता अपनाने ,पेड़ लगाने और साफ सफाई हेतु जागरूक किया । कार्यक्रम में ईको क्लब के सदस्य डॉ नीता तिवारी , डॉ संजय यादव एवं पंकज कुमार मिश्रा ने छात्र रैली का नेतृत्व किया जबकि रैली ने शिक्षा संकाय के शिक्षकों के रूप में डॉ सुरेन्द्र दूबे , डॉ योगेश पाठक , डॉ रामेश्वर नाथ मिश्र ,श्री विकास सिंह जी ने अपना योगदान दिया ।
रैली पास के बनवासी बस्ती में गई जहां बस्ती में लोगो को सफाई रखने हेतु महाविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी के शिक्षक एवं पत्रकार श्री पंकज कुमार मिश्रा जी ने आवश्यक सूचनाएं दी । बस्ती के लोगो को मास्क वितरित करते हुए पत्रकार श्री मिश्र ने कहा कि करोना समय में मास्क और प्रदूषण मुक्त वातावरण अत्यन्त आवश्यक है । गांव जरहीला कलां में आम जनमानस के बीच पहुंची और लोगो को स्वच्छता अपनाने हेतु उत्साहित किया । जरहिला गांव के लोगो को रैली का महत्व समझाते हुए डॉ चन्द्र भूषण पाठक जी एवं ईको क्लब के सदस्य पंकज कुमार मिश्रा जी ने कहा कि करोना समय पर स्वच्छता एक अचूक अस्त्र साबित होगा । गांव के लोगो को डॉ नीता तिवारी जी, डॉ संजय यादव जी , डॉ रामेश्वर नाथ मिश्र एवं पत्रकार एवं शिक्षक पंकज कुमार मिश्र , द्वारा मास्क भी वितरित किया गया । मास्क वितरण के समय महाविद्यालय के हितेंद्र दूबे ,उपेन्द्र दूबे , राकेश कश्यप ,अखिलेश मिश्र आदि उपस्थित रहें।
You must be logged in to post a comment.