प्रेरणा लक्ष्य समय से पूरा करें-एबीएसए

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के कल्याणपुर ब्लॉक के संकुल सुरार भौंती प्रतापपुर विद्यालय में अधिकारियों ने शिक्षकों के साथ बैठक की।बताते चलें कल्याणपुर ब्लॉक के संकुल सुरार भौंती प्रतापपुर विद्यालय में उप जिलाधिकारी पूजा यादव व खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षकों के साथ बैठक करते हुए कोविड-19 सम्बन्धी आवश्यक निर्देश को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के शिक्षण कक्ष को रोचक बनाने के पर खास ध्यान अकर्षित करने को कहा और साथ ही बच्चों की संख्या बल बढ़ाने हेतु कक्षा को आकर्षक बनाने पर बल दिया।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा की सभी शिक्षको प्रेरणा लक्ष्य समय से पूरा करें।इस मौके पर विकास कुमार त्रिवेदी, आशुतोष निगम,लाल सिंह,सतीश चंद वाजपेई,पूनम दुबे आदि शिक्षक मौजूद रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर