घड़ियाल पुनर्वास केन्द्र में बच्चों ने जाना जैव विविधता का महत्व

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,08 फरवरी 2021 के.एन.एच के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम उम्मीदों की उड़ान के अंतर्गत आज घड़ियाल पुनर्वास केन्द्र, कुकरैल में बाल समूह के बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों को घड़ियाल, कछुए,सांप व अन्य सरीसृपों को दिखाया गया अथवा जैव विविधता में इनकी भूमिका से अवगत कराया गया तथा इसी पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम का आयोजन घड़ियाल पुनर्वास केन्द्र कुकरैल की ओर से नमामि गंगे योजना के अंतर्गत तथा विज्ञान फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम उम्मीदों की उड़ान के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लुप्तप्राय परियोजना के वन संरक्षक मनीष मित्तल जी ने बच्चों को इनाम व प्रमाणपत्र भी दिया। कार्यक्रम में बच्चों को केंद्र का भ्रमण करवाने में रेंज आफिसर मोहम्मद जायर जी,टी एस ए अरुणिमा सिंह,तिस्या दासगुप्ता व विज्ञान फाउंडेशन से अनम, जीतेन्द्र, सरिता,रुकैया व रजनी ने सहयोग किया।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली