*नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले रात्रि भ्रमण पर पुलिस अधीक्षक,जांच किये प्रभारी निरीक्षक व कोबरा का रिस्पांस टामइम*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा रात्रि में शहर का भ्रमण किया गया तथा जेसीज चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व लाइनबार को सेट से तलब किया गया, जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व लाइनबाजार 10 मिनट के अन्दर जेसीज चौराहा पहुँच कर रिपोट किया गया तत्पश्चात समय 22.48 पर थाना कोतवाली व लाइनबाजार के कोबरा मोबाइल को तत्काल जेसीज चौराहा पहुचने हेतु निर्देशित किया गया, आदेश के अनुपालन में समस्त कोबरा मोबाइल 9 मिनट के अन्दर जेसीज चौराहा पहुचें। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बेहतर रिस्पांस टाइम पर पहुचने पर सभी कर्मचारीगण की सराहना की गयी एवं उनके डियूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जाकारी ली गयी तथा कोबरा मोबाइल में लगे समस्त कर्मचारीगण को संदिग्धों की चेकिंग व बेहतर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। सबसे कम रिस्पांस टाइम पर पहुचने वाले क्रमशः तीन कोबरा मोबाइल – कोबरा – 4, कोबरा – 2 कोबरा – 1 थाना कोतवाली के कर्मचारीगण को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त कोबरा मोबाइल के कर्मचारीगण के साथ चाय पी कर उन्हे बेतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर