राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बा क्षेत्र के सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में सेवार्थी छात्र छात्राओं के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर पंचम दिवस का उदघाटन।गोद ली गई बस्ती में संगोष्ठि के माध्यम से सरकारी योजनाओं वृद्धावस्था पेंशन स्वास्थ्य बीमा अनाज वितरण योजना बालिका शिक्षा ड्रॉपआउट बालक बालिकाओं की मुफ्त शिक्षा बालश्रम,यातायात नियमों तथा सुरक्षा कानूनों के बारे में विचार कर किया लोगों को जागरुक। व्याख्याता शंकर लाल नागर ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि छीपाबड़ौद: कस्बे के सीनियर हायर सेकण्डरी स्कूल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में सेवार्थी छात्र-छात्राओं के बीच संगोष्ठि हुयीं आयोजित।कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर के अनुसार शिविर के पंचम दिवस कों बालिकाओं के द्वारा माता सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उदघाटन कर चाय नाश्ता किया।अध्यक्षता कर रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन लाल नागर ने समाज सेवा कार्यक्रम की संगोष्ठि के तहत सेवार्थीयों नें राजस्थान सरकार केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की योजनाओं के मिल रहे लाभ को लेकर शिविर में संगोष्ठि की आयोजित।संगोष्ठि मेंअस्पतालों में किये जा रहे निःशुल्क इलाज वृद्धावस्था पेंशन,स्वास्थ्य बीमा बालिका समृद्धि योजना बैंक ऋण,बालश्रम ट्रैफिक नियम सुरक्षा कानून सहित नरेगा के तहत मिल रहे गरीबों को रोजगार तथा अन्य सरकारी लाभ की योजनाओं के बारे में गोद ली गयीं बस्ती के लोगों से चर्चा की गयीं।विगत वर्ष के अंत मे सेवार्थीयों के भ्रमण ओर आगत नये ईस्वी सन 1जनवरी,2020 को समापन के दिवस सामूहिक सहभोज ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूप रेखा और योजना पर विचार-विमर्श किया। पीईटी चन्द्र सिंह कुशवाह, अध्यापिका कृष्णा शर्मा के सानिध्य में सेवार्थीयों नें शुद्ध कैमिकल रहित तेल,घी ओर मसालों सहित हेल्थ गार्ड राइस ब्रान आयल में भोजन निर्मित कर रात्रि भोजन कर पंचम दिवस के कार्य का समापन किया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.