इन्टीग्रेटेड टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्कों की स्थापना के लिए निवेशकों से प्राप्त प्रस्तावों की स्क्रीनिंग के लिए गठित समिति में आंशिक संशोधन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,12 फरवरी 2021 उत्तर प्रदेश को गारमेंन्टिग हब बनाये जाने हेतु इन्टीग्रेटेड टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्कों की स्थापना कराई जायेगी। राज्य सरकार ने पार्कों के विकास हेतु निवेशकों से प्राप्त होने वाले प्रस्तावों की स्क्रीनिंग के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति में आंशिक संशोधन किया है।
इस संबंध मे हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा संशोधित आदेश जारी किया गया है। इसके तहत ई-दस्तावेज और ई-बिड की स्क्रीनिंग हेतु गठित समिति को यथावत रखा गया है। जबकि अनुमोदन हेतु शासकीय स्वीकृति समिति में संशोधन करते हुए अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित की गई है। जिसमें अपर मुख्य सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव एम.एस.एम.ई., प्रमुख सचिव न्याय तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा को सदस्य नामित किया गया है। इनके अतिरिक्त आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को समिति का संयोजक,सदस्य बनाया गया है। यह भी उल्लेख किया गया है कि स्क्रीनिंग समिति इच्छुक निवेशकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का परीक्षण कर अर्ह-प्रस्ताव के स्वीकृति हेतु शासकीय समिति को अग्रसारित करेगी। शासकीय स्वीकृति समिति द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर विचार कर इच्छुक निवेशकों को इम्पैनल करने हेतु स्वीकृति प्रदान करेगी। आवश्यकता पड़ने पर गठित समितियां निवेशकों को समिति की बैठक में भी आमंत्रित कर सकेंगी।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली