उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,14 फरवरी 2021 जनता की सुविधाओं के लिए पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा जारी किया गया नंबर 112 का दुरुपयोग कर लूट हत्या जैसी झूठी सूचनाएं देकर पुलिस को परेशान करने वाले सिर फिरे युवक अशोक विहार आलमनगर तालकटोरा के रहने वाले 24 वर्षीय निहाल को आज ठाकुरगंज पुलिस ने कैम्पबेल रोड के बालागंज के पास है गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए निहाल ने 15 दिनों के अंदर सिर्फ ठाकुरगंज पुलिस को तीन बार हत्या जैसी झूठी सूचनाएं देकर परेशान किया था। एसीपी चौक इंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए निहाल ने पूछताछ में बताया कि उसे पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर झूठी सूचनाएं देकर पुलिस को परेशान करने में मजा आता था। उन्होंने बताया कि शातिर दिमाग सिरफिरा निहाल ने पुलिस को झूठी सूचनाएं देकर परेशान करने के लिए बाकायदा एक सिम खरीदा था जिससे वह झूठी सूचना देने के बाद मोबाइल से निकाल कर रख लेता था। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि गिरफ्तार किया गया निहाल पुलिस को परेशान करने के लिए हत्या होने की खबर देता था पुलिस जब मौका ए वारदात पर पहुंचती थी तो निहाल भी वहां आगे पीछे मौजूद रहता था और पुलिस को परेशान होता देख उसे खुशी मिलती थी। उन्होंने बताया कि नेहाल ने 15 दिनों के अंदर सिर्फ ठाकुर गंज पुलिस को तीन बार हत्या की झूठी सूचना देकर परेशान किया है इसके अलावा भी उसने 20 से ज्यादा बार विभिन्न थानों की पुलिस को इस तरह से झूठी सूचनाएं देंकर कर परेशान किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को झूठी सूचनाएं देखकर परेशान करने वाला युवक पूरी तरह से स्वस्थ है उसे कोई भी मानसिक बीमारी नहीं है। इसके अलावा आशियाना पुलिस द्वारा औरंगाबाद जागीर आशियाना के रहने वाले दो सगे भाइयों सुरेश रावत और मुकेश रावत को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरेश रावत और मुकेश रावत पर आरोप है कि इन दोनों ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिल कर शनिवार को उसरी आशियाना के रहने वाले मोनू की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी पुलिस के अनुसार उसरी आशियाना के रहने वाले शिव रावत ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह मोनू की मोटर साइकिल पर सवार होकर जानवरों का चारा खरीदने जा रहे थे अभी नतवादीह के पास बबूल के जंगल में कच्चे रास्ते पर मुकेश और सुरेश ने उन्हें रोक कर सूअर चोरी करने का आरोप लगाते हुए मोनू पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मोनू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। गैर इरादतन हत्या के इन दोनों आरोपियों को आज आशियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही गुडंबा पुलिस द्वारा अजीज नगर मड़ियांव के रहने वाले मुसम्मी इमरान को एक नाजायज तमंचे के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। गिरफ्तार किया गया मुसम्मी इमरान अवैध तमंचा लगाकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था । लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.