उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)गुरुबख्शगंज, रायबरेली ।संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।वही मौके पर पहुंचे ग्रामीण व परिजन तमाशबीन बने तमाशा देखते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस भी मामले को दबाने में जुट गई । मामला संदिग्ध होने के बावजूद भी पुलिस टालमटोल करती रही। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। मामला गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे दुर्जन गांव का है। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे दुर्जन गांव के रहने वाले अमरेश की जिंदा जलकर मौत हो गई। अमरेश गांव के बाहर बने झोपड़ी में रहता था। मंगलवार दोपहर झोपड़ी में अचानक आग लग गयी। जिसमे अमरेश जिंदा जल गया। आग लगने के बाद अमरेश जलता रहा और ग्रामीण व परिजन तमाशबीन बने तमाशा देखते रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सबसे हास्यास्पद यह रहा कि युवक जलता रहा लेकिन उसको बचाने वाला वहां कोई नही था। जब लोग पहुंचे तब भी युवक जल रहा था लेकिन किसी ने आग बुझाने की हिमाकत किसी ने नही की। पूरी झोपड़ी जल गयी तब भी युवक जलता रहा । पूरा मामला चीख चीख कर संदेहास्पद होने का बयान दे रहा है लेकिन इसके बावजूद स्थानीय पुलिस व परिजनों द्वारा मामले को दूसरी दिशा में मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों के अनुसार मृतक अमरेश मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। जिसका इलाज भी कराया जा रहा है। झोपड़ी में अमरेश सो रहा था अचानक आग लग गई जब तक लोग पहुंचते तब तक वह जल चुका था।
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सर्वेश कुमार रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.