*पशुशाला में आग लगने से भैंस की मौत, उमर अली खान ने पीड़ित किसान का बंधाया

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)सहारनपुर कोतवाली बेहट इलाके के गांव शेखपुरा निवासी सत्तार पुत्र वहीद की पशुशाला में आग लगने से एक भैंस की मौत तथा कई मवेशी झुलस गए था। पूर्व एमएलसी व वरिष्ठ सपा नेता उमर अली खान ने पीड़ित किसान के घर पहुंच ढांढस बंधाया और मुआवजा दिए जाने को लेकर प्रशासनिकअधिकारियों से बात की।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य सहारनपुर उत्तर प्रदेश