उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर शाहगंज तहसीलदार अभिषेक राय व अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार टीम के साथ नगर के कलेक्टर गंज कोतवाली चौराहा,घासमंडी गल्ला मंडी नई आबादी आदि स्थानों पर पालिथीन के उपयोग पर रोक के लिए दुकानों पर छापा मारा।कार्यवाई के बाद ईओ दिनेश कुमार ने कहा जहां पालिथीन मिला है।उन दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाई की जाऐगी।
नगर में पालिथीन का उपयोग रुक नही पा रहा है।अब प्रशासन ने रोक के लिए छापेमारी शुरू की है।सोमवार को तहसीलदार अभिषेक राय व अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार टीम के साथ नगर के कलेक्टरगंज में जा धमके।उन्होंने ने कई दुकानों पर छापे मारी की इसके बाद कोतवाली चौराहा, घासमंडी, रोडवेज आदि स्थानों पर भी छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बरामद हुए पालिथीन का पूरा विवरण तैयार किया गया। ईओ ने कहा कि पालिथीन रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी। छापे की खबर मिलते ही दुकानदारों में हडकंप मच गया।दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई।
देखना होगा कि प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद पालिथीन का उपयोग रुक पाता है या फिर उपयोग बदस्तूर चलता रहता है।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.