अमेरिका में होने वाली पावरलिफ्टिंग चैम्यिनशिप में हिस्सा लेगी शहर की तीन बेटियां

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।अगले साल 2020 में अमेरिका में अप्रैल को होने वाली विश्व पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में शहर की तीन बेटियां अपना दम दिखाएंगी। टाटा नगर में सुब्रतो क्लासिक इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में तीनों खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर अपना चयन भारतीय टीम में पक्का किया। तीनों में से खुशी यादव के पिता नहीं है, उन्होंने मां और किसान चाचा के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है। जबकि कौशिकी और अंशिका के घर से कोई भी आज तक खेल में इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है। यह पहला मौका होगा जब शहर की ओर से कोई इस पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगा।

बिठूर के गांव रमेल नगर की रहने वाली खुशी यादव के पिता स्व. गिरेन्द्र यादव का निधन दुघर्टना में 2004 में हुआ था। उनके पिता का सपना था कि बेटी देश के लिए पावरलिफ्टिंग में नाम कमाए। आर्थिक तंगी के बाद भी खुशी को मां आशा देवी ने आए बढ़ाया। इस काम में उनके चाचा अमित यादव ने भी हर कदम पर खुशी की मदद की। किसानी से मिलने वाले पैसे से तैयारी करवाई। गौरव मेमोरियल में पढ़ने वाली खुशी की हर तरह से स्कूल की डायरेक्टर आरती कटियार ने फीस में कटौती की, जबकि कोच ने फ्री क्लास देकर अभ्यास करवाया। कानपुर पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष राहुल शुक्ला ने भी आर्थिक मदद प्रदान की।

रिपोर्ट आकाश चौधरी कानपुर