पेट्रोल-डीजल के बढ़ते मूल्य पर मायावती ने केंद्र पर निशाना साधा, जनहित मुद्दे पर ध्यान दे सरकार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,15 फरवरी 2021 देश में पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनहित के इस मुद्दे पर सरकार का चुप रहना दुखद है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा, देश में पेट्रोल, डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं तथा करोड़ों मध्यम वर्ग एवं मेहनतकश जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है, लेकिन जनहित के इस मुद्दे पर भी सरकार का मूक दर्शक बने रहना दुखद है। उन्होंने कहा, बसपा की मांग है कि महंगाई बढ़ाने वाले इस मुद्दे पर सरकार को तुरंत ध्यान देना चाहिए।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली