उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर/ बिधनू विकासखंड के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित हुआ समारोह बताते चले विकासखंड कृपा शंकर सेवानिवृत्त किए गए जिनको सेवानिवृत्ति के बाद विभागीय व्यक्तियों ने भव्य विदाई दी।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने कृपा शंकर स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके कृतित्व एवं उनके साथ बिताये गये समय को याद किया।खंड विकास अधिकारी अनिरुद्ध सिंह चौहान ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा निवृत्ति एक सतत प्रक्रिया है.इस दौर से हम सभी को गुजरना है. उन्होंने कहा कि जिनके साथ सेवाकाल का इतना समय व्यतीत किये हैं. उनके बिछड़ने में दुख तो होता है. लेकिन उनके साथ बिताये गये अच्छे दिनों को याद करके अच्छा लगता है।इस दौरान अध्यक्षता-अनिरुद्ध सिंह चौहान, खण्ड विकास अधिकारी तथा सुरेश यादव(सहायक विकास अधिकारी-जिलाध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ) अतुल अवस्थी(सहायक विकास अधिकारी विकास अधिकारी, ग्राम विकास-ग्राम पंचायत अधिकारी, कार्यालय एवम फील्ड स्टाफ़ तथा प्रधानगण आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पुनीत मिश्रा द्वारा एवम समापन भाषण खण्ड विकास अधिकारी द्वारा दिया गया।
रिपोर्ट आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.