उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने जनपद वासियों को नये2020 वर्ष की हार्दिक बधाईयां देते हुए कहा कि वह हर कार्य के लिए जनता का साथ हमेशा खड़े हैं जनपद में सब प्रकार से शान्ती बनी रहें जफराबाद की जनता नया वर्ष सबसे लिए खुशियां लेकर आये साथ ही जिले में निर्माणाधीन सभी परियोजनाएं इस नये वर्ष में पूर्ण होने का आशा व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण का कार्य पूर्ण होने का सरकार ने दिसम्बर 2021 तक होने का दावा किया है लेकिन सिटी स्टेशन के पास बन रहे ओवरब्रिज इस वर्ष अवश्य पूर्ण हो जाय तो जिले की जनता को जाम के झाम से राहत मिल जायेगा। इसी साथ गोमती और सई नदी पर बन रहे आधा दर्जन पुलो का निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए जिससे जिले की जनता का रास्त सुगम हो जायेगा। दीवानी न्यायाल के नये स्थान पर निर्माण और केन्द्रीय महाविद्यालय बनाये जाने का प्रस्ताव पास है लेकिन जमीन न मिलने के कारण निर्माण नही हो सका है। ऐसे में उन्होने डीएम से मांग किया कि जल्द ही जमीने मुहैया कराकर दोनो का निर्माण कार्य शुरू कराकर जिले की जनता को नये वर्ष का सौगात देने का कार्य करें । नगर के सभी मार्गो को जोड़ने के लिए रिंग रोड बनाने की योजना है इसका भी निर्माण कार्य इस वर्ष शुरू हो जाय तो हमारा जौनपुर महानगर बन जायेगा। और हर तरह के कार्य के लिए सदैव तत्पर है छेत्र के विकास लिए हर संभव प्रयास करेंगे
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.