उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
केराकत।कुटीर पी जी कॉलेज चक्के के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के तीसरे दिन भी परिसर सफाई के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सोमवार से शुरू हुए राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तीसरे दिन बुधवार को शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय बॉलीबॉल खिलाड़ी त्रिलोकी नाथ मिश्रा जी का । विशेष शिविर के तीसरे दिन संगोष्ठी को संबोधित करने पहुंचे श्री टी एन मिश्रा जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके बौद्धिक गोष्ठी का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश मणि त्रिपाठी जी ने किया । एन एस एस के तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ एन पी मिश्र, डॉ श्री निवास तिवारी तथा डॉ मनीष सोनकर जी ने मंच के माध्यम से सभी आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।
विशेष शिविर के तीसरे दिन ,शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि टी एन मिश्रा जी ने के कहा कि युवाओं में ऊर्जा का अपरम्पार श्रोत होता है , रासयो के शिविरार्थी बहुत ही लगन से सेवा कर रहे । गोष्ठी को प्रेरित करते हुए रासयो के महत्व पर प्रकाश डाला गया ,उन्होंने बताया कि समाज में सक्रिय रहकर युवा खेल के क्षेत्र में भी नाम कमा रहे । इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कल एक संक्षिप्त कार्यक्रम में शिरकत कर रहे कुटीर संस्थान के प्रबन्धक डॉ अज्येंद्र कुमार दुबे जी ने इस अवसर पर 1937 मे स्थापित राष्ट्रीय आंदोलन के वैचारिक संस्था श्री गीता साहित्य कुटीर के लक्ष्य को सबके सामने रखा । उक्त बिंदु को रेखांकित करते हुए प्रबंधक डॉ अजयेन्द्र दुबे ने शासन मुक्त शोषणहीन वर्गविहीन समाजवादी समाज के निर्माण की बुनियाद का आधार गीता का जीवन दर्शन बताया।इस अवसर पर प्रबंधक डॉ अजयेन्र्द कु्मार दुबे ने वनवासी बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित किया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर एनपी मिश्र डॉ श्रीनिवास तिवारी समेत तीनों इकाइयों के स्वयंसेवक उपस्थित रहे । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा जी ने भी शिविरार्थियों को संबोधित किया और कहा कि मानव कल्याण में राष्ट्रीय सेवा योजना अग्रणी है , राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर क्षेत्र में जनसेवा करने के साथ साथ देश सेवा में भी योगदान करते रहे है। गोष्ठी में महाविद्यालय के , राकेश कश्यप ,सुरेश कुमार इत्यादि रहे । संचालन वर्षा सिंह ने किया ।
You must be logged in to post a comment.