मार्गदर्शन सोशल वेलफेयर समिति ने कैंसर, शिक्षा, तथा जल के प्रति उच्च माध्यमिक विद्यालय हेमराज कॉलोनी बिजनौर को किया जागरूक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर  जानलेवा बीमारी कैंसर के फैलते हुए प्रकोप को देखते हुए मार्गदर्शन सोशल वेलफेयर समिति के (अध्यक्ष) श्री अंकित कुमार (उपाध्यक्ष) फरहत अंजुम अंसारी (जिला सचिव) साहिबा परवीन (जिला उपाध्यक्ष) अतुल कुमार (उप सचिव) मोहम्मद इमरान व संस्था के अन्य सदस्यों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय हेमराज कॉलोनी जिला बिजनौर में जाकर जानलेवा बीमारी कैंसर के प्रति जागरूक किया और साथ ही संस्था के सदस्यों ने स्कूल के बच्चों को जल की उपयोगिता के बारे में बताते हुए जल के सदुपयोग का दुरुपयोग के प्रति जागरूक करते हुए जल बचाओ कल बचाओ और जल ही जीवन है! के प्रति जागरूक किया समिति ने विद्यालय को के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षा की महत्वता के बारे में बताया और साथ ही बच्चों से प्रश्न उत्तर भी किए जिसमें विद्यालय के बच्चों की भूमिका अति उत्तम रही, सभी बच्चों ने प्रश्नों के उत्तर सही व भली-भांति दिए! विद्यालय में साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था की गई है! साथ ही विद्यालय के बच्चों का आचरण व अनुशासन भी उत्तम पाया गया! विद्यालय के अध्यापकों ने समिति का संपूर्ण रूप से सहयोग किया और अध्यापकों के प्रति मार्गदर्शन सोशल वेलफेयर समिति संतुष्टि रही ।

रिपोर्टर रविंद्र कुमार कार्यालय इंचार्ज बिजनौर