उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।24 से 27 दिसम्बर को टाटा नगर में हुई सुब्रतो क्लासिक इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में शहर के मनीष ने रजत पदक जीता। इस उपलब्धि पर बुधवार को सेवायोजन कार्यालय जीटी रोड पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका सम्मान किया।बताते चले की मनीष मिश्रा वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत है।मनीष मिश्रा ने 105 किग्रा. वर्ग में 457.5 किग्रा. वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया था। सेवायोजन के सहायक निदेशक एसपी द्विवेदी,यूपी पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव राहुल शुक्ला व सौरभ गौर ने उन्हें सम्मानित किया।इस मौके पर सतीश पाण्डेय,क्षेम अग्निहोत्री, शिव कुमार पाल,संजीव अवस्थी, पूर्णेंश तिवारी, असद हुसैन जाफरी, निर्मल श्रीवास्तव, सतीश पाण्डेय ने आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.