ग्रामसभा सेमरी के चौकीदार राकेश तिवारी ( भौकाल ) का घटिया कृत्य !

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर कल दिनांक 27/12/2019 को भोगीपुर गाँव के सुभाष तिवारी जी की मृत्यु मुंबई मे हो गई थी जिनके परिवार वालो ने उनका अंतिम संस्कार मुंबई मे करने के बाद गाँव गए !
हिन्दू रीति रिवाजो के साथ ज़ब घर वाले अपने ही आमके पेड़ मे घंट बाँधने गए तभी पड़ोसी राकेश तिवारी ( भौकाल ) पुत्र स्व. जगत नारायण तिवारी मौके पर पहुंचकर गाली देते हुए कहा की ये घंट यहां नही बाँधने दूंगा ज़ब इसका विरोध घर वालो ने किया तो राकेश तिवारी बोलें की अभी थाने से पुलिस बुलाकर सबको अंदर करवा दूंगा !
पुलिस का नाम सुनते ही घर वाले वहाँ की बजाय दूसरे स्थान पर घंट बाँध दिए ! बतादे की राकेश तिवारी ग्रामसभा सेमरी का चौकीदार के साथ साथ दबंग भी है आए दिन अपने पड़ोसियों गाँव वालो से बेफिजूल का झगड़ा करता रहता है !
इसके सभी पडोसी इससे प्रताड़ित किए जा रहे है ज़ब भी कोई थाने चौकी जाता है तो उसकी सुनवाई नही होती कारण ये दबंग एवं थाना मीरगंज के सेमरी ग्रामसभा का चौकीदार भी है !

अतः श्री मान जी से निवेदन है की ऐसे दबंगो के खिलाफ जांच करवाकर सख्त से सख्त कार्यवाई करने की कृपा करे !

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर