उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,20 फरवरी 2021 लखनऊ में चल रहे एसबीआई टी-20 मीडिया कप 2021 की ट्राफी का अनावरण शनिवार देर शाम होटल ग्रैंड जेबीआर में किया गया। ट्राफी का अनावरण दैनिक जागरण के स्टेट एडिटर आशुतोष शुक्ल, इंडियन एक्सप्रेस के स्टेट हेड भूपेंद्र पांडे, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रीजनल एडिटर धर्मेंद्र सिंह व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ सर्कल के सीजीएम अजय कुमार खन्ना के कर कमलों द्वारा किया गया। एसबीआई टी-20 मीडिया कप 2021 के आयोजन सचिव व कैवल्य कम्युनिकेशन के सीईओ विशाल मिश्र ने जानकारी दी कि एसबीआई, शालीमार, पीओसीटी, रेडिको खेतान, फिक्की, मेक माय ट्रिप, ग्रैंड जेबीआर, बालाजी ग्रुप, रेडिएंस, मेदांता, प्योरगानिक्स, मपई, स्टार फ्यूचर के सहयोग से होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 21 फरवरी को हिंदुस्तान टाइम्स व टाइम्स ऑफ इंडिया के मध्य खेला जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया ने आज दूरदर्शन – एआईआर की टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच ऋषि सिंह सेंगर बने। आज के मैच में रेडिको की तरफ से से सुश्री मेघा, मेदांता से उपाध्यक्ष (आपरेशन) सौरभ गुप्ता, एसआरएम की तरफ से पीयूष अग्रवाल मौजूद थे। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया।सलामी बल्लेबाज अब्बास रिजवी व ऋषि सिंह सेंगर ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 94 रन की साझेदारी की। ऋषि सिंह सेंगर ने 42 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के की मदद से 61 रन और अब्बास रिजवी ने 38 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 36 रन का योगदान दिया। अनीश ओबराय और जुहैब ने 16-16 रन का योगदान किया। दूरदर्शन एआईआर की तरफ से सुधीर अवस्थी ने दो विकेट लिए। शैलेंद्र शर्मा और प्रवेश कुमार ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में दूरदर्शन एआईआर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 114 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 47 रन दूर रह गई। टीम ने शीर्ष चार बल्लेबाज केवल 43 रन पर आउट हो गए। जितेंद्र कुमार ने सबसे ज्यादा 30 रन और भोला राम ने 20 रन का योगदान दिया लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत दिलाने में नाकाफी रही। टाइम्स ऑफ इंडिया की तरफ से ऋषि सेंगर ने दो विकेट लिए। अनीश ओबरॉय, अब्बास रिजवी, अनिल मिश्रा, प्रांचल व प्रवीण राय ने एक-एक विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए ऋषि सिंह सेंगर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में 21 फरवरी को फाइनल मुकाबला टाइम्स ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान टाइम्स के बीच होगा।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.