कई दलों के नेताओं ने ज्वाइन की सपा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,20 फरवरी 2021 लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में कई दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की मौजूदगी सपा सदस्यता ली। अखिलेश ने इस दौरान 3 पुस्तकों डिसीजन, संग अदा के गाता चल, शीशा और पत्थर किताबों का विमोचन भी किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कई हमले किए। उन्होंने अपर्णा यादव द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए दिए गए चंदे, श्रीधरन के बीजेपी ज्वाइन करने सहित तमाम मुद्दों पर बयान दिया। समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वालों में कांग्रेस की ऊषा मौर्य, जौनपुर से बसपा के तेज प्रताप मौर्य शामिल रहे. वहीं विजय प्रताप कुशवाहा, बरेली से सलोना कुशवाहा, चंदौली से बसपा के सुधाकर मौर्य, मजदूर यूनियन गाजियाबाद से बाबू सिंह आर्य ने सपा की सदस्यता ग्रहण की. इसी तरह से बसपा से वीरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार पाल, आजमगढ़ से कांग्रेस के डॉ अभिषेक राय, गोंडा से बीजेपी की सौम्या पांडेय, इलाहाबाद से कमल कुमार प्रजापति, शालिनी राकेश, रिटायर्ड आईपीएस रामेश्वर दयाल ने सपा ज्वाइन की।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली