पीछे चलने वालों तुम्हारा कभी भला नहीं होगा : शिव भूषण सिंह

हउत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट..सदस्य साझा के राष्ट्रीय संचालक शिव भूषण सिंह एडवोकेट ने कहा कि भाइयों बहनों जिसके भी पीछे चलोगे वही तुम्हारे साथ बेईमानी करेगा चाहे तुम्हारा सगा भाई ही क्यों ना हो इसलिए सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक हक अधिकार और सम्मान पाने के लिए साथ चलो साझा काम करो साझा संगठन बनाओ और साझा सरकार बनाने के लिए साझा राष्ट्रीय राजनीतिक विकल्प तैयार करो। इसके लिए आगामी 7 मार्च 2021 को लोधी भवन मोहान रोड बुद्धेश्वर चौराहा के पास लखनऊ उत्तर प्रदेश में प्रात:11बजे से आयोजित साझा बैठक में अवश्य शिरकत करने का कष्ट करें ताकि लोकतांत्रिक आनुपातिक भागीदारी पर आधारित साझा राष्ट्रीय राजनीतिक विकल्प तैयार करने का प्रयास सफल हो सके।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट