पेंटिंग कला के बलबूते राम सिंह बने आत्मनिर्भर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के छात्र कालूपुर गांव के गरीब परिवार से जुड़े छात्र राम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन को साकार कर रहे हैं, राम सिंह ने इंटर परीक्षा कला विषय लेकर पास की थी, कला शिक्षक लालमन और विनय साहू ने राम सिंह को कला की बारीकियां सिखा कर उसे हुनरमंद बनाया, आज राम सिंह कला कौशल और कला के विभिन्न बारीकियां सीख कर आत्मनिर्भर भारत मिशन की कड़ी में अपना स्थान बनाते दिखाई दे रहे हैं, राम सिंह का कहना है कि वह अति गरीब परिवार से है ,उसके माता-पिता के पास एक बीघा भूमि भी नहीं है माता पिता मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं और उसको इंटर तक पढ़ाया आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण राम सिंह ने इंटर की पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई न करके अपनी कला के बलबूते स्वरोजगार कर रहा है, वह पेंटिंग का काम शुरू किया, बतौर राम सिंह प्रतिदिन वह 800-900 रुपये आराम से कमा लेता है ,ऐसे हुनरमंद युवा समाज के अन्य बेरोजगार युवाओं के लिए एक मिसाल हैं, बेरोजगार छात्र छात्राओं को भी राम सिंह से प्रेरणा लेकर कला कौशल और हुनरमंद बनना चाहिए ताकि वह भविष्य में बेरोजगार न रहें, राम सिंह की पेंटिंग देखकर सीआईसी के शिक्षक शक्ति प्रताप सिंह सेंगर ने उसका उत्साह वर्धन किया और कहा कि कला के बल पर रामसिंह आज अपने परिवार की लाठी बन गया है ऐसे ही और भी युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट