उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।उत्तर प्रदेश सरकार जल शक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की नहरों के पूरे प्रदेश के 25050पुल पुलिया का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण के महाअभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनप्रतिनिधियों से कहा है कि इन कार्यों का निरीक्षण करके समय बद्ध तरीके से गुणवत्ता पूर्ण करवाया जाए उन्होंने कहा कि वर्षों से जो लोगों की अपेक्षाएं थी उस को दृष्टिगत रखते हुए इन कार्यों के लिए व्यवस्था की गई है इन कार्यों को समय से गुणवत्तापूर्ण कराया जाए इस पुल पुलिया के निर्माण पर धन की कमी नहीं आएगी जब इन पुल पुलिया का निर्माण हो जाएगा तो नहरों व नलकूप के माध्यम से किसानों को लाभ मिलेगा नहरों का उपयोग ज्यादातर किसान भाई करते हैं |
एनआईसी चित्रकूट में माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, माननीय सांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल तथा जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडेय की उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने माननीय जनप्रतिनिधियों को बताया कि जनपद चित्रकूट में पुल पोलियो का जीर्णोद्धार पुनर्निर्माण व नव निर्माण का कार्य कुल 154 पर किया जाना है जिसका आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ऑनलाइन शुभारंभ किया गया है जिसमें मानिकपुर विधानसभा में 102 तथा कर्वी विधानसभा में 52 कार्य है। समय से टेंडर व कार्यों का जियो टैग भी कराया जाए तथा शासन द्वारा निर्देश के क्रम में पारदर्शिता से कार्य को कराया जाए इन पुल पुलिया के निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी मां जनप्रतिनिधियों से समय-समय पर कराया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो कार्य शेष रह गए हैं तथा जो नए कार्य कराना है उसका भी प्रस्ताव तैयार कराकर उपलब्ध कराएं ताकि शासन को भेजा जा सके।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, डीसी मनरेगा पदुम्न कुमार यादव, डीसी एनआरएलएम सुदामा प्रसाद, अधिशासी अभियंता सिंचाई आशुतोष कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड बी0 बी0 सिंह,जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव सहित संबंधित अधिकारी तथा सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.