उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,22 फरवरी 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केरल में चुनावी दौरे पर हैं। केरल के कासरगोड़ में बीजेपी की विजय यात्रा के उद्घाटन पर सीएम योगी ने कहा कि 2009 में केरल हाईकोट ने यहां की सरकार का ध्यान लव जिहाद की ओर आकर्षित किया था। बावजूद इसके यहां की सरकार लव जिहाद के खिलाफ कोई कानून नहीं बना पाई। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बना दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2009 में केरल की हाईकोर्ट ने कहा था लव जिहाद केरल राज्य को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश का एक हिस्सा है। इसके बावजूद यहां की सरकार सोई हुई है, उसे कोई चिंता नहीं है। कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आज बीजेपी केरल की आवश्यक्ता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केरल में सीपीएम की सरकार हो या इससे पहले कांग्रेस की सरकार हो, इन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा केरल में कुछ नहीं किया है। इन दलों ने केरल की जमीन पर अराजकता, अव्यवस्था फैलाकर इसका इस्तेमाल राजनीतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं जो सीपीएम और अन्य तत्वों के खिलाफ मजबूती से लड़ाई करते हुए मूल्यों और आदर्शों की राजनीति करने के लिए समर्पित हैं, मैं उन सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं।
रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.