हत्या में आरोपी अभियुक्त को दिलायी सजा

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक द्वारा माननीय न्यायालय में लम्बित चल रहे मुकदमों में सघन पैरवी करवाकर अपराधियों को सजा दिलाने के उद्देश्य से नियमित रुप से गवाहों को पेश कराने हेतु स्पष्ट निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली अनिल कुमार सिंह एवं पैरोकार आरक्षी आनन्द कुमार द्वारा कड़ी मेहनत कर समय से गवाहों की पेशी करायी गयी । जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनाँक 03.01.2020 को माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय द्वारा मु0अ0सं0 137/12 धारा 302 भादवि0 के आरोपी अभियुक्त होरीलाल जोशी पुत्र मुन्सी जोशी निवासी मुहल्ला रामायण मेला के पीछे कस्बा व चौकी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट को 10 वर्ष का कारावास एवं 10000/- रुपये के अर्थदण्ड जुर्माना से दण्डित किया गया तथा जुर्माना न अदा करने की दशा में 01 वर्ष के अधिक कारावास की सजा सुनायी गयी ।

रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट