उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी आजीविका मिशन तथा डूडा की शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत कार्यों की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, आईएचएसडीपी आवास निर्माण, कांशी राम आवास निर्माण आदि के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि जो निर्माण कार्य डूडा विभाग द्वारा प्रस्तावित हैं उन्हें सभी अधिशासी अधिकारी अपने स्तर पर देख ले किसी भी कार्यों में डुप्लीकेसी नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना पर कहा कि अधिशासी अधिकारी अपने सुपरवाइजर को लगाकर गुणवत्ता तथा एकरूपता की जांच जरूर करा लें परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिए की आवासों पर लोगों सहित लाभार्थियों का नाम अवश्य लिखा जाए तथा अच्छी प्रकार से रंगाई पुताई भी कराई जाए। स्वयं सहायता समूहों के गठन पर कहा कि इन्हें शत-प्रतिशत ऋण दिलाया जाए। आईएचएसडीपी आवास निर्माण पर अधिशासी अधिकारी मानिकपुर को निर्देश दिए कि परीक्षण कराकर आवास आवंटन की कार्यवाही करें।किसी भी अपात्र व्यक्ति को आवंटित ना किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिए कि शहर के स्वयं सहायता समूह को लगाकर जूट के थैलों का निर्माण कराया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि गाय के गोबर से कई चीजों का निर्माण कराया जा रहा है उसमें शोभन सरकार गौशाला ऐंचवारा में प्रशिक्षण का कार्य भी शुरू हो गया है उसमें स्वयं सहायता की महिलाओं को लगाकर प्रशिक्षण दिलाया जाए। ताकि वह गाय के गोबर से कई वस्तुओं का निर्माण करके अपना जीवन यापन चला सके। उन्होंने कहा कि जो आवास पूर्ण है उनके आवंटन की कार्यवाही तत्काल करा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शासनादेश के अनुसार ही जो कार्य अनुमन्य है वही कार्य कराए जाएं अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास के चयन की जो जांच करें उसे सही तरीके से किया जाए कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल न किया जाए तथा अवैध वसूली की शिकायत कतई नहीं मिलना चाहिए नहीं तो मैं संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा। जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी-अपनी गौशालाओं का निरीक्षण अवश्य कर लें उसमें सभी व्यवस्थाओं को देख लें किसी भी गौशाला के ऊपर विद्युत तार आदि नहीं होना चाहिए संपूर्ण रिपोर्ट तैयार कराकर साप्ताहिक बैठक में प्रस्तुत करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी0पी0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती वर्तिका सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती नीलम सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र, मानिकपुर राम आशीष वर्मा, राजापुर संजय जैसवार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.