भूमि विवाद में बमबाजी, एक युवक जख्मी आबादी की जमीन को लेकर सगे भाई के बीच हुआ बवाल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के कपसियां गांव में भूमि विवाद में शुक्रवार को जमकर बमबाजी हुई। बम की तेज धमाके से पूरे इलाका दहल उठा, इस वारदात में एक युवक मामूली रूप से जख्मी हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचवकर मौके से एक जिन्दा बम बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

गांव निवासी सगे भाई राम अलख यादव, अखिलेश और सांवले यादव के बीच आबादी की जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था।
शुक्रवार की सुबह उसी जमीन को सांवले और अखिलेश अपना छप्पर रखकर कब्जा करने लगे। जिसका राम अलख विरोध कर रहे थे। जिसको लेकर आपस में कहासुनी होने लगी। मौके पर सांवले के पुत्र कमलेश उर्फ पप्पू यादव तथा राम अलख के पुत्र मनोज यादव भी पहुंच गए। विवाद के बीच ही मनोज अपने चचेरे भाई कमलेश की पीठ को निशाना कर सुतली बम फेंक दिया।
इस दौरान पहला बम न फूटने पर दूसरा भी फेंककर मारा। जो तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे कमलेश की शर्ट फट गई और उसकी पीठ भी आंशिक रूप से झुलस गई।
इस सम्बंध में एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने बताया कि हमला बम से नहीं बल्कि ज्वलनशील पटाखे से किया गया । पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्टर एडिटर अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश