कांस्टेबल सर्वेश की जबाजी ने बचायी युवक की जान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) झांसी।झांसी नगर निगम के निकट  दोपहर के समय अवध फुटवियर के मालिक विकास पटेल के साथ किसी बात को लेकर विवाद में दबंगो ने विकास को  जमकर पीट कर लहूलुहान कर दिया। जानकारी अनुसार इलाइट पुलिस चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सर्वेश कुमार उस समय अशोक तिराहा पर ड्यूटी कर रहे थे। सूचना मिलने पर अकेले ही यू पी पुलीस के सर्वेश कुमार ने अपनी जान जोखिम में डालकर दबंगो के बीच में घुस गए।विकास की हालत गंभीर होने के कारण दबंगो के चुंगल से छुड़वाकर अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर जिला अस्पताल की ओर लेकर भागा।वही उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि सही समय पर युवक को अस्पताल में लाया गया।जिससे वह गम्भीर स्थिति से बाहर है।वही जाबाज़ कांस्टेबल सर्वेश कुमार की कप्तान और थाना अध्यक्ष ने तारीफ की।पुलिस दबंगो की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट आकाश चौधरी कानपुर