उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लग जायं, क्योंकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। आप सभी समाजवादी साथी लगकर अपने गांव में देखें कि जो मतदाता नहीं है, उन्हें मतदाता बनवायें। जनपद में लगभग दो लाख लोगों का नाम मतदाता सूची से काटा गया है जो एक साजिश के तहत है। हमें पूरा विश्वास है कि उसमें समाजवादी पार्टी के ज्यादा मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी साथी एनपीआर का फार्म नहीं भरेंगे तथा सीएए जैसे काले कानून का पुरजोर विरोध करेंगे। सपाजनों की मेहनत से स्नातक मतदाता बढे़ हैं। इसी क्रम में शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि जिस तरह राज्य व केन्द्र सरकार जनता को गुमराह कर रही है और गरीब किसानों एवं मुसलमानों पर अत्याचार कर रही है, उसे हम समाजवादी लोग नहीं बर्दाश्त करेंगे। हम जनता के बीच जाकर उनकी पोल खोलने का काम करेंगे तभी जनता उनको देश और प्रदेश से उखाड़ फेकेगी। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, जगदीश नारायण राय, डा. केपी यादव, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव, श्रद्धा यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, राजनाथ यादव, यशवंता यादव, श्याम बहादुर पाल, राकेश मौर्या, निर्वतमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, रूखसार अहमद, सोचन राम विश्वकर्मा, अखण्ड यादव, राजेन्द्र टाइगर, राहुल यादव, पूनम मौर्या, अमित यादव, डा. लक्ष्मी कान्त यादव, अलमास सिद्दीकी, इन्दू प्रकाश सिंह, सुशील श्रीवास्तव, श्याम नरायण बिन्द, सरफराज खान, प्रभाकर मौर्या, राम जतन यादव, रमापति यादव, सै. आरिफ, डा. शमीम, कैलाश यादव, जमाल आजमी, अनिल दूबे, शिवजीत यादव, राजेन्द्र यादव, संघर्ष यादव, माला शुक्ला, बाबा यादव, पंकज यादव, सुरेश यादव, रमेश यादव, अजय त्रिपाठी, नागेन्द्र बहादुर यादव, लक्ष्मी यादव, सन्दीप बिन्द, राजेश यादव, दीपक गोस्वामी, शबनम नाज सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.