उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर । नगर के मोहल्ला बारादुअरिया स्तिथ इमाम बड़ा घर में मरहूमा रशीदा बानो के चालीसवें की मजलिस का आयोजन शनिवार को हुआ। मजलिस में सोजखानी जनाब सैय्यद शबाब हैदर और हिन्दुस्तान के मशहूर नौहां खां जनाब सैय्यद काशिफ रज़ा ज़ैदी ने किया वही पेशखानी जनाब शम्सी आजाद , जनाब वहदत जौनपुरी ,तनवीर जौनपुरी ,ने अहलेबैत की शान मरसिया पेश किया ।
इस मौके पर मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना सैय्यद मोहम्मद हुसैनी किब्ला मुज्जफरनगर ने कहा कि हजरत फातिमा जहरा संसार में एक आदर्श पत्नी के रूप में प्रसिद्ध है। उनके पति हजरत अली ने अपना पूरा जीवन इस्लाम के प्रचार में व्यतीत किया उन्होंने कभी भी हज़रत अली से किसी भी वस्तु की फरमाइश नहीं कि वह घर के सब कार्यों को स्वयं करती थी।
हज़रत फातिमा ज़हरा अपने हाथों से चक्की चलाकर जौं पीसती तथा रोटियां बनाती थी वह पूर्ण रुप से समस्त कार्यों में अपने पति का सहयोग करती थी। मोहम्मद साहब के स्वर्गवास के बाद जो भी मुसीबतें उनके पति पर पड़ी उन्होंने उन मुसीबतों में हज़रत अली अलैहिस्सलाम के सहयोग में मुख्य भूमिका निभाई । फातिमा ज़हरा ने एक आदर्श माँ , आदर्श पत्नी तथा आदर्श बेटी की भूमिका बखूबी निभाई । मौलाना ने महिलाओं से आह्वान किया कि हजरत फातिमा जहरा के पद चिन्हों पर चलकर समाज में फ़ैली बुराईयों से लोगो को रोके,इसे सिलसिले को दूसरी मजलिस को अली जनाब मौलाना सैयद कल्बे रुशेद किब्ला दिल्ली ने मोहम्मद फातिमा अली पर फज़याल व मशाएब बयान किया बाद खत्म मजलिस अंजुमन जाफरी रजिस्टर्ड के नौहे खाँ जनाब बल्लन खान और बाबू खां ने अपने मकसुस अंदाज़ में दर्द भरे नौहे पढ़ कर माहौल को गमगीन कर दिया। इस मौके पर इन्द्र भान सिंह इन्दु , निखिलेश सिंह , पत्रकार कपिल देव मौर्य, संजय अस्थाना, राम जी जायसवाल , राकेश कांत पाण्डेय, शम्भु सिंह, जय प्रकाश मिश्रा , तामीर हसन शिबू,शाक़िर ज़ैदी, इशरत हुसैन, कबीर खान, गौतम, सैय्यद जावेद रिजवी, बीरेंद्र कुमार , हसनैन क़मर दीपू, गुप्ता, ग्राफ एजेन्सी के मालिक मोहम्मद अबुजर , अली मंज़र डेज़ी , असलम नकवी , जफर मसूद समाज सेवी , आर डी एम शिया इन्टर कॉलेज के प्रिंसिपल सैय्यद अलमदार नजर, नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन, गोंडा ब्लाक प्रमुख साथ लोग मौजूद थे संचालन जमाल हसनैन नसीम एंड बेलाल हसनैन ने संयुक्त रूप में किया गया। आभार सैय्यद मोहम्मद इसरार एडवोकेट, पत्रकार मेहदी हुसैन रिजवी सामिन, वामिक हुसैन रिजवी ,जमीन हुसैन समर, सैय्यद दानिश हुसैन , ने प्रकट किया।
You must be logged in to post a comment.