उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर धामपुर क्षेत्र के ग्राम जगुपुरा में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 644 वी जयंती विजय भारती सिंह की अध्यक्षता में व समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में मनाई गई । आज संत रविदास जयंती है। इन्हें संत रैदास और भगत रविदास जी के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, गुरु रविदास जी का जन्म माघ माह की पूर्णिमा तिथि को वर्ष 1398 में हुआ था। उनकी एक कहावत –
“जो मन चंगा तो कठौती में गंगा”
काफी प्रचलित है। इस कहावत को जोड़कर एक कथा भी है। कहते हैं कि एक बार एक महिला संत रविदास के पास से गुजर रही थी। संत रविदास लोगों के जूते सिलते हुए भगवान का भजन करने में मस्त थे। तभी वह महिला उनके पास पहुंची और उन्हें गंगा नहाने की सलाह दी। फिर क्या मस्तमौला संत रविदास ने कहा कि जो मन चंगा तो कठौती में गंगा। यानी यदि आपका मन पवित्र है तो यहीं गंगा है। कहते हैं इस पर महिला ने संत से कहा कि आपकी कठौती में गंगा है तो मेरी झुलनी गंगा में गिर गई थी। ..तो आप मेरी झुलनी ढ़ूढ़ दीजिए। इस पर संत रविदास ने अपनी चमड़ा भिगोने की कठौती में हाथ डाला और महिला की झुलनी निकालकर दे दी। इस चमत्कार से महिला हैरान रह गई और उनके प्रसिद्धि के चर्चे दूर-दूर तक फैल गए। ग्राम जगुपुरा के अन्य मुख्य सदस्य उपाध्यक्ष सुरेश कुमार थम्मन सिंह गजन पाल रतन सिंह छोटे सिंह मुनेश कुमार संजय सिंह बॉबी कुमार राहुल सिंह जय वीर व गांव के समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से हर्षोल्लास व शांति पूर्वक मनाई गई जिसमें दो जुड़वा भाई रामरतन सिंह अजनबी रतिराम सिंह अजनबी के नेतृत्व में अखाड़े का प्रदर्शन किया गया दोनों जुड़वा भाई जिला बिजनौर में अखाड़े के जाने माने कलाकार माने जाते हैं व उनके काफी अनुयाई भी हैं साथ ही उनके शिष्य भी बड़ी कुशलता से अखाड़े की कला का प्रदर्शन करते हैं ग्राम जगुपुरा में पिछले कई वर्षों से शांतिपूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है रविदास जयंती जिसमें थाना धामपुर चौकी नंबर 5 मानपुर शिवपुरी के पुलिस वल की सहायता से ग्राम में शांतिपूर्क मनाई जा रही है ।
रिपोर्टर रविंद्र कुमार कार्यालय इंचार्ज बिजनौर
You must be logged in to post a comment.