18592308 रुपये के उत्साह के साथ पूर्ण हुआ श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण महा अभियान

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ पिच्चासी लाख बानवें हजार तीन सौ आठ रुपए हुए इकट्ठे श्री राम स्तुति ,एवं महाआरती के साथ महाअभियान का हुआ समापन छीपाबडौद अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर व तीर्थ क्षेत्र के लिए शुरू किए गए निधि समर्पण महा अभियान का समापन आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद में अभियान कार्यालय श्री राम सदन में विनायक पूजन व श्री राम स्तुति के साथ किया गया। समापन के अवसर पर अभियान का अंतिम समर्पण समाजसेवी नरेश गोयल द्वारा 1 लाख 1 रुपये की राशि मंदिर निर्माण के लिए ओमप्रकाश गोयल विभाग निधि प्रमुख को भेंट की। अभियान के जिला प्रचार प्रमुख हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर सक्रांति के शुभ अवसर से प्रारंभ हुए अभियान में जिले के छबड़ा, छीपाबडौद,हरनावदा शाहजी, कवाई, अटरु सहित पांच खंडों एवं एक नगर सहित तथा 62 मंडलों में विभाजित कर टोलियों का गठन किया गया। टोली व ग्राम समिति के कार्य कर्ताओं द्वारा जिले के सभी 536 गांवों में घर-घर संपर्क किया गया। टोलियो के माध्यम से प्रतिदिन संग्रहित समर्पण निधि जिले के 18 जमाकर्ताओं ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोड द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराई। जमा कर्ताओं के सामूहिक प्रयास से समाज द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए छीपाबडौद नगर से 38 लाख 26 हजार 4 सौ 36 रुपये, छीपाबडौद खण्ड से 11 लाख 56 हजार 53 रुपये, छबड़ा खण्ड से 47 लाख 85 हजार 4 सौ 39 रुपये, अटरु खण्ड से 51 लाख 72 हजार 93 रुपये, कवाई खण्ड से 25 लाख 32 हजार 7 सौ 23 रुपये, हरनावदा शाहजी खण्ड से 11 लाख 19 हजार 5 64 रुपये छीपाबडौद जिले से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए कुल 1 करोड़ 85 लाख 92 हजार 3 08 रुपये का समर्पण प्राप्त हुआ । अभियान के जिला प्रमुख रामकिशन मालव, सह जिला प्रमुख रामनिवास नागर, विभाग प्रचारक विकास एवं जिला संघचालक रामनाथ मालव ने बताया कि अभियान में जुटे देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं की टोली ने एक माह तक अपने घर का काम छोड़कर गांव-गांव घर-घर जाकर संपर्क किया तथा राम भक्तों ने राम मंदिर निर्माण अभियान की अलग जगा कर समाज में जन जागरण किया। समाज के सभी वर्गों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। निधि समर्पण अभियान समिति द्वारा सभी समर्पणकर्ताओं, बैंक कर्मियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया तथा अपने मूल कार्य एवं समाज में जन जागरण करने वाली पत्रिका पाथेय कण अभियान में उसी जोश से लगने की योजना को अन्तिम रूप दिया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद