उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। 28 फरवरी को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन जनपद के 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 01 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया । शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित आरोग्य मेला का शुभारम्भ श्री पंकज अग्रवाल के द्वारा किया गया । समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित आरोग्य मेला का शुभारम्भ स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया । मेले में प्रर्दशनी भी लगायी गयी जिसमें मुख्य रुप से संचारी रोग , फाईलेरिया , कुष्ठ रोग , क्षयरोग , मातृ स्वास्थ्य कार्यकम , परिवार नियोजन , आयुष्मान भारत , कन्या सुमंगला योजना , जननी सुरक्षा योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व ऑगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण सलाह स्टॉल सम्मिलित है । मेले में कोविड टेस्ट किये जाने , गर्भवती महिलाओं की जॉच एवं सलाह हेतु विशेष व्यवस्था की गयी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी , डा 0 विनोद कुमार ने अवगत कराया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है तथा जनमानस को अधिक से अधिक लाभ देने के लिये व्यापक प्रचार – प्रसार भी किया जा रहा है । जनपद स्तर के 05 नोडल अधिकारियों द्वारा सभी मेलों का भ्रमण करते हुये स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु पर्यवेक्षण का कार्य किया जा रहा है । जनपद चित्रकूट के सभी 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मेले का आयोजन किया गया जिसमे 845 पुरुष 929 महिला 271 बच्चों सहित कुल 2045 लाभार्थियों ने सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया । आरोग्य स्वास्थ्य मेला मे कुल 82 चिकित्सको ( आयुष -52 , एम0 वी0 वी0 एस0-30 ) , 169 पैरामेडिकल कर्मियों एवं 158 महिला एवं बाल विकास विभाग कर्मी द्वारा सेवायें प्रदान की गयी ।
आई0 सी0 डी0 एस0 विभाग द्वारा भी मेलें में पोषण स्टाल लगाया गया । प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों में आयोजित होने वाले मेले को आयेजित किये जाने में मेला नोडल अधिकारी , डा0 इम्तियाज अहमद , अपनी पूरी टीम के साथ लगे रहे जिसमें डा0 आर0 के0 चौरिहा , अभिनन्दन सिंह , सन्तोष कुमार श्रीवास्तव आदि ने योगदान दिया ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.