उन्नाव की दो किशोरियों की मौत पर अम्बेडकर सेना का ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अमेठी,01 मार्च 2021 गांव बबुरहा थाना क्षेत्र असोहा जनपद उन्नाव में बीते दिनों हुई खेत में दो अनुसूचित जाति से संबंधित किशोरियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना शाखा जनपद अमेठी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिला प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में मौत प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने संबंधित अभिभावकों को एक एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिलाने एक एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने आदि मांगें शामिल हैं। इस अवसर पर उपस्थित रहे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जिलाध्यक्ष भीम राव बौद्ध सोनू बौद्ध राजेश कुमार संजीत कुमार शुभम रामहेत चंद्र भान भारती अमरनाथ बौद्ध जीतकुमार अनीस उदयभान गौतम सूरज भारती रामलाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली