राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छिपाबड़ोद पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए लंबे समय से फरार चल रहा है जिला स्तरीय टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक बारा विनीत कुमार बंसल द्वारा पुराने प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था इस पर थाना छीपा बड़ोड बारा की टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रकरण संख्या 413/2012 धारा 380आईपीसी थाना छीपाबडौद बारा में न्यायालय द्वारा जारी जारी स्थायी वारंट में 3 वर्ष से फरार जिला स्तरीय टॉप 10 अपराधी धर्म सिंह उर्फ मजीरा पुत्र लटूर लाल मीणा उम्र 32 साल निवासी गुंडलाई थाना छीपा बड़ोड़ बारा को दिनांक 02.03.2021 को गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता मुलजिमान*
धर्म सिंह उर्फ मजीरा पुत्र लटूर लाल मीणा उम्र 32 साल निवासी गुंडलाई थाना छीपा बड़ोड़ बारा
*आपराधिक रिकार्ड*
1.मुक़दमा नंबर 192/2009
धारा147,148,149,323,
324,34आईपीसी थाना
मोटपुर बारा
2. मुक़दमा नंबर 382/2010
धारा 332,353,143
आईपीसी थाना छिपा बडोद
बारा
3. मुक़दमा नंबर 413/2012
धारा 380आईपीसी थाना
छीपाबडौद बारा
4. मुक़दमा नंबर 71/2013 धारा
4/25 आर्म्स एक्ट थाना मोट
पुर बारा *टीम थाना* रामस्वरूप थानाधिकारी थाना छीपाबड़ोड बारा संतोष एचसी रमेश एचसी आनंद कानि आशुराम कानि बांकेबिहारी कानि लडडू कानि।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.