उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मछलीशहर,जौनपुर आज तहशील मछलीशहर में मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में बैठे सी आर ओ राजकुमार द्विवेदी ने मछलीशहर तहसील के तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी को जनशिकायतों में शिथिलता बरतने ओर जमकर फटकार लगाई। मिटिंग हाॅल में फरियादियों की कई लाईन काफ़ी देर से लगी हुई थी। तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी जो अपने कार्यो को लेकर वादकारियों, फरियादियों से उनके प्रार्थना पत्र लेकर शिकायत का समाधान करने के बजाय प्रार्थना पत्र को लेकर रख लेते है और उन्हे आश्वासन देकर छोड़ दे रहे थे। फरियादीयों की समस्याओं के निस्तारण पर देरी व लापरवाही करने के कारण आज फरियादीयों ने मीडिया के माध्यम से मुख्य राजस्व अधिकारी बताई तो इस पर जिस पर तहसीलदार द्वारा कोई संतोषजनक जवाब ज मिलने पर सी आर ओ ने तहसीलदार को को कड़े शब्दों में खरी खोटी सुनाई
तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने खड़े होकर सी आर ओ राजकुमार द्विवेदी से कहा कि आओ देखो फिर। तहसीलदार अपनें से उच्चाधिकारियों व तहसील के विभागीय कर्मचारियों के सामने अपनी बेइज्जती महसूस करते हुए समाधान दिवस छोड़ कर चले गए और अपने चेंबर मे हमेशा की तरह दरवाजे को बंद करके बैठे गए ।
नेशनल एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.