राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छबड़ा भारत विकास परिषद के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं स्नेह भोज कार्यक्रम कस्बे के स्टेशन रोड स्थित भारत विकास परिषद चिकित्सालय प्रांगण मे अतिथि परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा प्रांतीय महासचिव मुकेश कुमार, उप जिला कलेक्टर मनीषा तिवारी,पुलिस उपाधीक्षक ओमेंद्र शेखावत,तथा नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश जैन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सचिव ब्रजेश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। मंचासीन अतिथियों के स्वागत एवं परिचय के उपरांत, वर्षभर भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विजेताओं को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर विद्या भारती छबड़ा के पूर्व छात्र पंकज गालव व धर्मपत्नी किरण गालव को अब तक 34 बार व श्रीमती गालव को4 बार रक्तदान करने पर स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र, तिलक, माल्यार्पण व शोल भेंट कर सम्मानीत किया गया। गालव के सामाजिक कार्य करने पर हुए सम्मान पर विद्या भारती शिक्षा संस्थान के जिला अध्यक्ष गजानन्द नगर, जिला मंत्री प्रमोद कुमार राठौर एवं जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की। साथ ही कार्यक्रम मे समय समय पर परिषद को आर्थिक मदद से कैम्पों में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह का सम्मान किया गया।प्रतिवेदन सचिव भुवनेश बिंदल द्वारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष रामकरण गर्ग के आभार भाषण तथा शांति मंत्र के के साथ हुआ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.