उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बहराइच नानपारा क्षेत्र निवासी पत्रकार व इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय के मीडिया प्रभारी रामेश्वर सिंह भदौरिया जिन के साथ 4,5 अन्य पत्रकारों को विगत दिनों पूर्व कोतवाल नानपारा ने अपने दफ्तर में अपमानित करने के साथ ही गली गलौज की थी जिसकी शिकायत ईरा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे पत्रकारों ने पुलिस महानिरीक्षक देवी पाटन मंडल ,पुलिस अधीक्षक अपर,पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा से की थी।जिसकी जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा कर रहे हैं।मंगलवार को सभी पत्रकारों का बयान भी पुलिस क्षेत्राधिकारी के यहां पर दर्ज किया गया था मंगलवार को ही पत्रकार रामेश्वर सिंह को जानकारी मिली कि मुकेश जायसवाल पुत्र भगौती नानपारा बायपास के पास में अवैध चरस,चिप्पड़ बेचने का कार्य करता है तो इसी के कवरेज के लिए पत्रकार रामेश्वर सिंह मौके पर पहुँचे तो चरस,चिप्पड़ बेचने वाले के फोन करके कस्बा नानपारा प्रभारी अनुज त्रिपाठी को बुला लिया दरोगा तीन अन्य सिपाहियों के साथ में मौके पर पहुँच गए और पत्रकार को पकड़कर कोतवाली ले आये और बुरी तरह से पट्टो,लात, घूंसों से मारा पीटा तथा उनका मोबाइल कीमत 50 हज़ार रुपये और लगभग 10 हज़ार रुपये जो उनकी जेब मे था और प्रेस आई डी छीन ली थोड़ी देर बाद कोतवाली प्रभारी हर्षवर्धन सिंह पहुँचे तो बोले यही रामेश्वरम है जिसने शिकायत की थी और कोतवाल पत्रकार को लात घूंसों से मारने पीटने लगे किसी प्रकार मान मनौवल के पत्रकार को मार पीट कर सड़क पर फेंक दिया। सुबह पत्रकार रामेश्वर ने इसकी सूचना फोन द्वारा अपने संगठन ईरा के प्रदेश अध्यक्ष को दी तो इसकी जानकारी जब अन्य पत्रकारों को मिली तो सभी मे आक्रोश व्याप्त हो गया और लगभग 3 दर्जन पत्रकार इकठा होकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुँचे मगर दोनों अधिकारियों से मुलाकात नही हो सकी प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने इसकी जानकारी पुलिस महा निरीक्षक डॉ राकेश सिंह को दे दी है। प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने कहा कि कोतवाल नानपारा व अन्य पुलिस कर्मियों ने पत्रकार को रंजिश में बुरी तरह से मारा पीटा है।
ईरा के जनरल सेक्रेट्ररी अरबिन्द श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।अगर ऐसा नहीं किया गया। तो संगठन के पत्रकार बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
इस दौरान पत्रकार जिब्राइल खान,आशिष शर्मा,वसीम अहमद,भूपेंद्र सिंह,सुषमा विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, गुलाम मुस्तफा,कलीम अब्बासी सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव
You must be logged in to post a comment.