नवांगतुक जिलाधिकारी ने कोषागार चित्रकूट पहुचकर विधिवत कार्य भार ग्रहण किया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।नवागंतुक जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने आज कोषागार चित्रकूट पहुंच कर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया तदोपरांत कोषागार का निरीक्षण करते हुए पेंशन प्रकरण के संबंध में पटल सहायकों से जानकारी की तथा निर्देश दिए कि पेंशनरों से व्यवहार मधुर होना चाहिए विलंब होने से उन्हें काफी समस्या होती है इसलिए अपने व्यवहार को मधुर रखें किसी के काम को लंबित न रहने दे। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम तथा कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर जन समस्याओं को भी सुना।इसके पूर्व जिलाधिकारी जनपद चित्रकूट पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी ली। तथा मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी से विकास कार्यों तथा राजस्व आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर,सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा कोषागार के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट