आवारा कुत्तों के हमलें से मोर को बचाया

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित नेशनल हाईवे 90 के कस्बे से बारां रौड़ पर हरनावदा जागीर गांव में मजिस्ट्रेट साहब के आवास के सामने राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा कुत्तों के हमलें से बचाया। सुबह सुबह घूमने निकले संजय बाटला निवासी छीपाबड़ौद ने देखा कि मजिस्ट्रेट साहब के निवास स्थान के सामने कुछ आवारा कुत्ते राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर रहे थे।जिसको संजय बाटला ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाया उस दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं एंटी करप्शन मिशन से जुड़े सदस्य कुलदीप सिंह सिरोहीया ने वन विभाग के कर्मचारियों को अवगत कराया उस दौरान राष्ट्रीय पक्षी मोर को तैजाजी महाराज के चबुतरे पर बिठा दिया था आवारा कुत्तों के हमलें से बचाकर उस दौरान राष्ट्रीय पक्षी मोर तैजाजी महाराज के चबुतरे से उड़कर पीछे की ओर स्थित कुएं में गिर गया जिसे वन कर्मियों ने सूखे गहरे कुएं से रस्सी के सहारे मोर को बाहर निकाला और वन विभाग कार्यालय पर ले जाने के बाद मोर का उपचार करवाया गया इस दौरान वन विभाग के लेखराज सहरिया ओर कुशवाहा समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद