उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट पहाड़ी विकासखंड अंतर्गत बीते दिन कलवारा बुजुर्ग के दलित बस्ती में सौभाग्य योजना के सैकड़ों गरीबों के बगैर सूचना के विद्युत विभाग ने ट्रांसफॉर्मर से विद्युत कनेक्शन काट दिए।जिससे सैकड़ों आबादी वाले दलित बस्ती मे भारी अंधेरा है। दलित गरीब राजबहादुर माताबदल चुन्नीलाल पहलाद जफर बिरजा रनिया राजू मैयादीन मेवालाल बुद्धा,बछराज ,लवकुश, कई दर्जन ग्रामीणों ने बताया बुधवार को विद्युत विभाग के मीटर रीडर व लाइनमैन आए थे। बगैर सूचना के ट्रांसफार्मर से दलित बस्ती को गई लाइन काट दिया जिससे दलित बस्ती में भयंकर अंधेरा छाया हुआ है। रात्रि में कीड़े मकोड़े सांप बिच्छू का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कुछ लोगो के विद्युत बकायेदार है। विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई तथा बगैर सूचना के लाइनमैन एवं मीटर रीडर ट्रांसफार्मर से लाइन काट दिए ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। तथा कहा कि कोटे में मिलने वाला केरोसिन भी नसीब नहीं हो रहा लाइनमैन पूरे गांव में वसूली करता था। इस बार पैसा नहीं दिया गया जिसके चलते सामूहिक तौर से दलित बस्ती की ट्रांसफार्मर से लाइट काट दी गई। इस संबंध में जब एसडीओ राजापुर से बात की गई तो बताया सौभाग्य योजना के तहत दलित बस्ती में गरीबों को कनेक्शन किए गए थे।विद्युत बिल जमा ना किए जाने पर कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर से बिजली काट दिया जब तक पैसा नहीं जमा होगा ट्रांसफॉर्मर से विद्युत कनेक्शन जोड़ने का सवाल ही नहीं उठता।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.