कानून व्यवस्था, विकास कार्यों एवं राजस्व विभाग,जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।नवागंतुक जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था, विकास कार्यों एवं राजस्व विभाग आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ ली।

जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों का परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि चित्रकूट भगवान श्री राम की पवित्र भूमि है यह जनपद अकांक्षात्मक जनपद हैं पर भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाएं संचालित है उन पर प्रगति बढ़ाना है जो भी सरकारी कार्य है तो उन कार्यों को पॉजिटिव किया जाए नकारात्मक चीजें नहीं होना चाहिए इस जनपद में विकास कार्यों को कराएं जाने की अपार संभावनाएं हैं यहां पर आप लोगों को कार्य करने का मौका मिला है शासन की जो प्राथमिकता है वही हम लोगों की प्राथमिकता है इस प्रकार से जीरो ग्राउंड पर जाकर कार्य करेंगे तो जो गैप्स है वह समाप्त होगा जो भी विकास कार्य कराए जाएं वह शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए जो भी विभागों की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है उनका आप लोग जनपद के सुदूर क्षेत्र में निवासरत लाभार्थियों को लाभान्वित करें तथा जो समस्याएं हैं उनका समय से निस्तारण कराएं तकनीकी सुविधाएं लागू हुई है इसी तकनीकी के आधार पर कार्य करें कम से कम समय में समस्या ग्रस्त व्यक्ति की समस्या का निस्तारण कराया जाए कोई भी समस्या किसी स्तर पर लंबित न रहे जनता के प्रति व्यवहार अच्छा हो और समय से जनता की समस्याओं को सुनें अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के भी सुझाव व समस्याएं सुने अब परिस्थितियां बदल गई है उसी के अनुसार हम आप लोगों को कार्य करना है किसी भी स्तर पर संवाद हीनता नहीं होना चाहिए समय से पत्रावालिओ का निस्तारण कराएं जो शासन से दिशा निर्देश जिन कार्यों के लिए दिए जाएं उसी के अनुसार कार्य करें मार्च माह चल रहा है समय से विकास कार्य को पूर्ण कराया जाए निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए जनपद के विकास कार्यों के कुछ बिंदुओं पर अच्छा कार्य किया गया है जिसमें प्रगति कम है उसे बढ़ाएं सभी विभाग आपस में सामंजस्य स्थापित करें तभी कार्य अच्छे होते हैं जो समस्याएं हो उन्हें बताएं निस्तारण कराया जाएगा कार्यालय साफ स्वच्छ रहें कार्यालयों पर महिलाओं, पुरुषों के शौचालय अवश्य बने रहे विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करें मेन पावर को तैयार करके कार्य कराएं उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य अधूरे हैं उन्हें समय से पूर्ण कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोविड-19 की स्थिति, दवाओं की उपलब्धता तथा कोरोना वैक्सीनेशन आदि के बारे में भी जानकारी की। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने बताया कि जनपद में काफी विकास कार्य कराए गए हैं जिसमें मनरेगा से अबिरल जल अभियान के अंतर्गत मंदाकिनी गंगा के पुनर्जीवन के कार्य भरतकूप में वाटर रिचार्जिंग इसके अलावा पर्यटन, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन ग्राम सचिवालय में परिवर्तन, विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प, रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रधानमंत्री आवास आदि विभिन्न योजनाओं के कार्य कराए गए हैं।
जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, पेंशन योजनाएं, विद्युत व्यवस्था, रोजगार सृजन, कौशल विकास, राजस्व वादों के निस्तारण, कर करेत्तर, अवैध खनन, परिवहन आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि बेरोजगार नवयुवकों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि गोल्डन कार्ड का प्रचार प्रसार करा कर शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाए। संचारी रोग अभियान के कार्यक्रम शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार चलाया जाए उन्होंने मिशन शक्ति पर कहा कि जो शासन से निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार सभी विभाग मिशन शक्ति के कार्यों को कराएं तथा समय से कार्यों की सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराएं ताकि शासन को भेजा जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देश दिए कि ड्राई राशन व दूध घी का वितरण स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अनुसार कराया जाए वितरण जनप्रतिनिधियों से कराया जाए तथा गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाए न्यूट्री गार्डन जो बनाए गए हैं उनकी देखरेख भी कराई जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो हर घर नल योजना का कार्य कराया जा रहा है उसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाए कहा कि यह भारत सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इसमें फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने पेयजल से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की गर्मी को देखते हुए जहां पर पेयजल की समस्या है उन स्थानों को अभी से चिन्हित कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं कहीं पर जनपद में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल तथा पुलिस के अधिकारियों से कानून व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी की एवं अपर जिलाधिकारी तथा समस्त उप जिलाधिकारियों से राजस्व विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अप्पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर सहित समस्त उप जिलाधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट